छत्तीसगढ़ - संविदा कर्मियों को आज मिल सकता है नियमितीकरण का तोहफा , 12 बजे हो सकता है एलान
रायपुर , 26-09-2023 12:35:48 PM
रायपुर 26 सितंबर 2023 - प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी सरगरमी तेजी हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है।
चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार फिर भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जानकारी के अनुसार आज यानी 26 सितंबर को सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। बैठक सुबह 11 बजे सीएम हाउस में होगी। इस बैठक में कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। कयास गलाया जा रहा है कि आज होने वाली इस बैठक में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण समेत कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।


















