छत्तीसगढ़ - राहुल गांधी के कार्यक्रम में बदलाव , अब ट्रेन से बल्कि इस मार्ग से जाएंगे बिलासपुर , देखे पूरा शेड्यूल
रायपुर , 25-09-2023 2:41:16 AM
रायपुर 24 सितंबर 2023 - राहुल गांधी सोमवार की सुबह 09 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सुबह 07.15 की रेगुलर फ्लाइट से वो दिल्ली एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। हालांकि राहुल गांधी को रायपुर से बिलासपुर ट्रेन के रास्ते ले जाने की कांग्रेस ने तैयारी की थी, लेकिन ट्रेन की लेट लतीफी की वजह से प्रोग्राम बदल सकता है। जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 07:15 बजे इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट से राहुल गांधी दिल्ली से रवाना होंगे और सुबह 09 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहीं सुबह 11:45 पर सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर के लिए वो रवाना होंगे। दोपहर 02 बजे से लेकर दोपहर 03:30 बजे तक बिलासपुर में कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 03:35 पर बिलासपुर से रवाना होकर शाम 05:45 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 08:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट से विस्तारा की नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। चर्चा ये भी है कि आने के दौरान राहुल गांधी ट्रेन से रायपुर तक का सफर कर सकते हैं। हालांकि ये रेल की टाइमिंग पर निर्भर करेगा।
इधर राहुल से बिलासपुर सफर के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात थाने में पुलिस की अहम बैठक में तय किया गया है। रास्ते में पुलिस बल की तैनाती होगी। बैठक में आईजी, एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। राहुल गांधी सड़क मार्ग के जरिये करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। सुरक्षा में 400 से अधिक पुलिस और अधिकारी मौजूद रहेंगे। रायपुर से बिलासपुर रूट पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था रहेंगे।


















