छत्तीसगढ़ - राहुल गांधी की सभा मे आ सकती है बाधा , इस चेतावनी ने बढ़ाई कांग्रेसियों की परेशानी
रायपुर , 25-09-2023 12:32:43 AM
रायपुर 24 सितंबर 2023 - विदा होता मानसून अपने पीछे साइक्लोन लेकर आ रहा है। संकेतों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश की संभावना है। क्योंकि साइक्लोन बन रहा है। वहीं कल सोमवार से मानसून राजस्थान के रास्ते देश की सीमा पार कर रहा है।
सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर में सांसद राहुल गांधी की सभा है ऐसे में मौषम विभाग की इस चेतावनी ने कांग्रेसियों को परेशानी में डाल दिया है हालांकि बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरफ्रुप डोम बनाया गया है। फिर भी अगर बारिश होती है तो लोगो की भीड़ कम हो सकती है।
मौषम विभाग के मुताबिक बारिश की संभावना शाम को है और राहुल गांधी की सभा शाम 05 बजे तक समाप्त हो जाएगी जिससे सभा के दौरान बारिश होने की संभावना काफी कम है।
सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों खासकर गरियाबंद, महासमुन्द, रायगढ़ से लगे पूर्वी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जो अगले कुछ दिनों तक होती रहेगी। दिनभर धूप के बाद शाम रात को यह बारिश होगी। मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 8.30 बजे तक के लिए दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।


















