छत्तीसगढ़ - प्लेन से नही ट्रेन से बिलासपुर आएंगे सांसद राहूल गांधी , इस ट्रेन की जनरल डिब्बे में करेंगे यात्रा
रायपुर , 24-09-2023 6:18:14 PM
रायपुर 24 सितंबर 2023 - सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर में कांग्रेस सरकार और संगठन का आवास सम्मेलन आयोजित है। इसे संबोधित करने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आ रहे हैं। राहुल रायपुर ,बिलासपुर तक का सफर ट्रेन में तय कर सकते हैं।
राहुल गांधी दिल्ली से विमान से सुबह 09 बजे माना पहुंचेंगे। फिर 11.15 बजे रायपुर बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से रवाना होंगे। शाम 5 बजे भी वे बिलासपुर से LTT एक्स्प्रेस से रायपुर आकर सवा आठ बजे के विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
अभी यह तय नहीं है कि राहुल ट्रेन की जनरल, स्लीपर या A/C बोगी में सफर करेंगे। उनके साथ CM भूपेश बघेल , डिप्टी सीएम TS सिंहदेव , स्पीकर चरण दास महंत , PCC चीफ दीपक बैज भी होंगे। विस्तृत कार्यक्रम की प्रतीक्षा है।


















