PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक , काफिले के अंदर कूदा युवक , पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूले
उत्तर प्रदेश , 24-09-2023 5:03:59 AM
वाराणसी 23 सितंबर 2023 - प्रधानमंत्री मोदी आज काशी प्रवास पर थे। इस दौरान उनके काफिले के सामने एक युवक दौड़ते हुए आ गया। युवक को देखकर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी घबरा गये और आनन-फानन में युवक को दौड़ाकर पकड़ा गया।
दरअसल, वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी जब रुद्राक्ष सेंटर से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान एक युवक दौड़ते हुए उनके काफिले के अंदर आ गया। युवक को देखते ही पुलिसकर्मी भी दौड़े और फिर उसे पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि युवक सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहता था। फिलहाल युवक को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में काशी के लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी किया।


















