छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी , बिजली गिरने की भी संभावना , इन 06 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
रायपुर , 23-09-2023 11:00:12 PM
रायपुर 23 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मानसून सक्रिय है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। राजधाई, दुर्ग,बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाव ने अगले 24 घंटो के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने मुंगेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई है।
वहीं, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पूर्व झारखंड और उसके आस पास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून दोणिका जैसलमेर, कोटा टिकमगढ़, सौधी निम्न दाब के कैट और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
यलो अलर्ट का मतलब :-
मौसम के अनुसार इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि आप अपने इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें। कुछ सावधानियां बरतें। यलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए आपको जगह और अपने मूवमेंट को लेकर सावधान रहना चाहिए।


















