छत्तीसगढ़ - शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर फैली अफवाह , शिक्षा विभाग ने दिया यह स्पष्टीकरण
रायपुर , 23-09-2023 6:25:31 PM
रायपुर 23 सितंबर 2023 - स्कूल शिक्षा विभाग ने शोशल मीडिया पर शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर फैली अफवाहों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। विभाग ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती प्रकियाधीन है, शिक्षक भर्ती के संबंध में शोशल मिडिया में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का पूरा लाभ न मिलने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है।
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा वस्तुस्थिति स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में शिक्षक संवर्ग के कुल 5,090 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है। जिनमें से अनारक्षित वर्ग के कुल 905 पद है। बता दे कि नियमानुसार मेरिट में ऊपर आने पर अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति की पात्रता होती है।
इस नियम का पालन करते हुए जिन 895 अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति पत्र जारी किया गया या किया जा रहा है, उनमें से 48 अनुसूचित जाति, 04 अनुसूचित जनजाति, 623 अन्य पिछड़ा वर्ग और 220 अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के है। उपरोक्त से यह स्पष्ट है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है और किसी भी वर्ग के व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं किया गया है।
इसके बाद भी यदि किसी अभ्यर्थी का दावा है कि मेरिट में उसके नीचे के किसी व्यक्ति को अनारक्षित श्रेणी में नियुक्ति दी गई है तो वह तत्काल संचालक लोक शिक्षण को आवेदन दे सकता है। संचालक द्वारा समय-सीमा में ऐसे आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।
यह भी उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रकिया अभी भी जारी है और आरक्षित वर्ग के अनेक अभ्यर्थियों को तृतीय चरण के दस्तावेज सत्यापन के लिए 29 व 30 सितंबर 2023 को बुलाया गया है।


















