छत्तीसगढ़ - लग रहे आरोपो पर CGPSC ने दी सफाई , शिवम देवांगन के मामले में कही यह बात
रायपुर , 23-09-2023 3:56:57 PM
रायपुर 23 सितंबर 2023 - CGPSC - 2022 की लिखित परीक्षा में 771 अंक प्राप्त करने के बावजूद इंटरव्यू के लिए एक अभ्यर्थी को नहीं बुलाए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) ने सफाई दी है। PSC ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिवम कुमार देवांगन ने लिखित परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका में पहचान चिन्ह बना दिया था, जो PSC के नियमों के वरुद्ध है, इस वजह से शिवम कुमार देवांगान को आयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसी कारण उन्हें साक्षात्कार के लिए भी नहीं बुलाया गया।
बता दें कि यह खबर शिवम कुमार देवांगन की PSC सचिव और परीक्षा नियंत्रका से की गई लिखित शिकायत के आधार पर प्रकाशित की गई थी। शिवम देवांगन का यह आदेवन सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।


















