छत्तीसगढ़ - शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही , DEO और BEO को किया सस्पेंड , विभाग में मचा हड़कंप
रायपुर , 23-09-2023 2:21:57 AM
रायपुर 22 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने एक जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और एक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) को सस्पेंड कर दिया है कार्य में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर.पी. वर्मा ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, सूरजपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को निलंबित किया गया है। DEO राम ललित पटेल की मिलेट्स की खरीदी में लाखों की अनियमितता में सहभागी पाया गया है। वहीं आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन. पी. कुर्रे को कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है।


















