छत्तीसगढ़ - जनहित के मुद्दे पर चढ़ा राजनीतिक रंग , कलेक्ट्रेट में भीड़ गए भाजपाई और कांग्रेसी
रायगढ़ , 23-09-2023 12:56:11 AM
रायगढ़ 22 सितंबर 2023 - रायगढ़ में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या ने लोगों को चिंतित कर दिया है इसे लेकर शहर के सर्व समाज ने एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी दलों और समाज के लोग शामिल हुए और कलेक्टर को इस बारे में ज्ञापन देने पर सहमति बनी। लेकिन कलेक्ट्रेट पहुंचते ही मामला कांग्रेस-भाजपा का हो गया और दोनों पार्टियों के लोग आपस में भिड़ गए।
दरअसल सूरज बेरीवाल नाम के युवक की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है। इसके बाद कांग्रेस ने बैठक की। वहीं, सर्वसमाज की बैठक में कलेक्टर को ज्ञापन देना तय हुआ। सभी लोग कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंचे और ज्ञापन देने की तैयारी होने लगी। इसके बाद बीजेपी नेताओं के कहा कि ओपी चौधरी के आने के बाद ज्ञापन देंगे। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं के कहा कि वो बीजेपी के नेता हैं सर्व समाज के नेता नहीं। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में तीखी बहस होने लगी।



















