जांजगीर चाम्पा पुलिस की बड़ी सफलता , हथियारों का जखीरा किया बरामद
जांजगीर चाम्पा , 22-09-2023 9:54:50 PM
जांजगीर चाम्पा 22 सितंबर 2023 - आगामी चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी अवैध रूप से धारदार हथियार बटनदार चाकू इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर , ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई।
सभी लोगों से संपर्क कर उनके कब्जे 50 नग चाकू छुरी धारदार हथियार तथा 2 एयर पिस्टल बरामद किया गया। साथ ही इनके धारकों को समझाइश दी गई तथा जिन लोगों ने ऐसा आर्डर कराया था , किंतु आर्डर रिसीव नहीं हुआ था, उन सभी के आर्डर कैंसिल कराए गए तथा आगे से इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइए दी गई।
साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 50 चाकू एवं 2 एयर पिस्टल बरामद किया गया है , जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू भी शामिल है।


















