डिप्टी कलेक्टर ने किया चुनाव लड़ने का एलान , चुनाव लड़ने से रोकने पर खुदकुशी करने की दी चेतावनी
मध्य प्रदेश , 22-09-2023 6:32:29 AM
बैतूल 22 सितंबर 2023 - छतरपुर जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने गुरुवार को शोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि द्वेषपूर्ण भावना से उसका नामांकन खारिज किया जाता है या इस्तीफा अस्वीकार कर चुनाव लड़ने से रोका जाता है तो अपने अधिकारों से वंचित रहकर जीवित रहने से बेहतर वे आमरण अनशन कर अपने प्राण त्यागना पसंद करेंगी।
निशा बांगरे ने वीडियो में यह भी बताया कि किस तरीके से उन्हें अपने ही घर के उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में जाने से तथा भगवान बुद्ध की अस्थियों के दर्शन करने से रोका गया और जब इससे आहत होकर उन्होंने इस्तीफा दिया तो तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।
बता दे कि डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से अपनी सक्रियता और आमला में सर्व धर्म शांति सम्मेलन के आयोजन को लेकर चर्चा में आ गई थी। शासन ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति प्रदान नहीं की, जिसके बाद उन्होंने शासन को अपने पद से इस्तीफा भेज दिया। शासन स्तर से उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।


















