सक्ती के पड़ोसी जिले में पँहुचा 48 हाथियों का दल , दहशत में लोग , वन विभाग अलर्ट मोड पर
कोरबा , 22-09-2023 4:51:23 AM
कोरबा 21 सितंबर 2023 - कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल का केंदई रेंज इन दिनों हाथियों की चिंघाड़ से थर्रा रहा है। यहां 48 की संख्या में हाथी तीन अलग-अलग स्थानों पर विचरण कर रहे है। जो खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है।
एक दल परला के जंगल में है जिसमें हाथियो की संख्या 6 के लगभग बतायी जा रही है। जबकि दूसरे दल में 41 हाथी हे। जो कोरबी सर्किल के जंगल में घूम रहे है वहीं खतरनाक लोनर हाथी लालपुर पहुंच गया है।
केंदई रेंज में मौजूद हाथियों के बीती रात उत्पात मचाते हुए तीनों स्थानों पर फसल को रौंद दिया है। इस बीच सूरजपुर क्षेत्र से ट्रैकिंग विशेषज्ञों के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल केंदई परिक्षेत्र पहुंचा है।


















