CGPSC भर्ती घोटाला - PSC भर्ती में एक और बड़ा खुलासा , इंटरव्यू के दौरान हुआ एक और बड़ा खेला
रायपुर , 22-09-2023 1:16:46 AM
रायपुर 21 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की 2022 की भर्ती परीक्षा पूरी तरह विवादों में आ गई है। अभी तक अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों को नौकरी देने का मामला सामने आया था। अब एक नया मामला उजागार हुआ है। अब CGPSC पर इंटरव्यू में भेदभाव का आरोप लगा है। पीडित अभ्यर्थी ने इसकी लिखित शिकायत की है।
OBC कैटेगरी में आने वाले वाले शिवम कुमार देवांगन ने PSC के सचिव और परीक्षा नियंत्रक को पत्र लिखकर यह शिकायत की है। CGPSC 2022 की भर्ती के दौरान OBC श्रेणी में लिखित परीक्षा में 710 से 715 नंबर पाने अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया। शिवम कुमार देवांगन का आरोप है कि उन्हें लिखित परीक्षा में 771.5 अंक प्राप्त हुए थे, इसके बावजूद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया नहीं गया। शिवम ने इस पूरे मामले की जांच करने का आग्रह किया है।


















