शुक्रवार से बिलासपुर-रायगढ़ BR-RB मेमू लोकल ट्रेन रहेगी रद्द , जाने वजह
बिलासपुर , 22-09-2023 12:09:20 AM
बिलासपुर 21 सितंबर 2023 - दक्षिण पूर्व रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जयरामनगर , लटिया और अकलतरा में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य किया जायेगा यह कार्य दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर 2023 को किया जायेगा इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
इस प्रणाली के लागू होने से एक ही सेक्शन में कई गाड़ियो को थोड़े अंतराल पर ही चलाया जा सकता है जिससे सेक्शनों की परिचालन क्षमता बढ़ जाती है इस सिस्टम में वर्तमान आधारभूत संरचना के साथ रेलवे लाइन की क्षमता बढ़ जाएगी।
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
02. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 08737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
03. दिनांक 23 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08736 बिलासपुर - रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
04. दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 08735 रायगढ़ - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
05. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08732 बिलासपुर - कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
06. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को कोरबा से चलने वाली 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
07. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
08. दिनांक 22 एवं 23 सितम्बर, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।


















