नामी हॉटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश , दो दर्जन युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
बिहार , 21-09-2023 6:35:15 AM
पटना 21 सितंबर 2023 - पटना के बिहटा में पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक दर्जन से अधिक युवतियों को पकड़ा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक पुरुषो को हिरासत में लिया है. यह छापेमारी ग्रामीणों के सूचना पर गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी डॉ. अनू कुमारी ने बताया कि कई दिनों से पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रहीथी कि बिहटा स्थित होटल प्रिंस इन (Hotel Prince INN) में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया था कि होटल में कई सारे युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है।
सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम का गठन किया गया और होटल में रेड मारी गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो होटल के कमरों कई सारे युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. एक दर्जन युवतियों को पकड़ा है साथ ही एक दर्जन से अधिक युवकों को भी होटल के हिरासत में लिया गया है।
होटल के कई सारी आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं. डीएसपी के मुताबिक, होटल संचालक द्वारा ही यह सैक्स रैकेट चला जा रहा था. युवतियों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि इन मामले के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई जा रही है।


















