छत्तीसगढ़ - कथित CGPSC भर्ती घोटाले में चौकाने वाला खुलासा , चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का बेटा नही है टॉपर ' नितेश '
बिलासपुर , 21-09-2023 6:15:05 AM
बिलासपुर 21 सितंबर 2023 - रिश्तेदारों का चयन और नियुक्ति गड़बड़ी को लेकर विवाद में आई CGPSC की चयन सूची में शामिल लोगों की भर्ती पर सरकार ने आज हाईकोर्ट को बताया कि PSC के जिन सफल अभ्यर्थियों पर आरोप हैं, उनकी नियुक्ति हम फायनल नहीं कर रहे हैं। अगली तिथि से पहले हम उनके बारे में पूरी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप देंगे। सरकार की तरफ से कोर्ट में बताया गया कि चयनितों में से 5 लोगों ने ज्वाइन कर लिया है। इस पर कोर्ट ने अगली पेशी मुकर्रर कर दी। मामले की अगली सुनवाई 05 अक्टूबर को होगी। इस बीच सरकार इस मामले की जांच करेगी।
PSC चयन सूची में गड़बड़ी को लेकर रामपुर सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की ओर से दायर याचिका पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस नरेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को भी आगाह किया अगर सूची में जिस तरह की रिश्तेदारी बताई गई है वैसी नहीं पाई गई तो इसकी आपको भारी कीमत अदा करनी होगी।
याचिकाकर्ता की तरफ से कल कोर्ट में 18 लोगों की एक सूची सौंपी गई थी। बताया गया कि ये सभी PSC के चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, अन्य अफसरों और नेताओं के रिश्तेदार हैं। इस सूची में " नितेश " नाम युवक को टामन सिंह सोनवानी का पुत्र बताया गया था, लेकिन " नितेश " पूर्व सरपंच राजेश सिंह का पुत्र है। यह बात " नितेश " ने आज अपने वकील के माध्यम से बताई। इस बीच याचिकाकर्ता ने सूची को संशोधित कर दिया है। अब सूची में 15 नाम हैं। इस पर चीफ जस्टिस की फटकार पर याचिकाकर्ता के वकील ने माफी मांगी।


















