छत्तीसगढ़ - CGPSC में बड़ा खेला कर गुपचुप विदा हुए चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी
रायपुर , 21-09-2023 1:59:31 AM
रायपुर 20 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG PSC) फिर एक बार विवादों में है। अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्ति के आरोपों के बीच मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट को 18 नामों की एक सूची सौंपी गई है, जिनका सलेक्शन हुआ है। इनमें PSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी (पूर्व इसलिए क्योंकि सोनवानी रिजल्ट जारी करने के दूसरे ही दिन पद छोड़ चुके हैं) के बेटा- बहू व अन्य रिश्तेदारों के साथ ही कुछ अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों के नाम शामिल हैं। रिश्तेदारों के सलेक्शन की वजह से विवादों में आया यह लिस्ट 6 सितंबर को जारी हुआ है। ठीक इसके दो दिन बाद चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी भी PSC से गुपचुप रिटायर हो गए।
टामन सिंह सोनवानी के हटते ही सरकार ने PSC के लिए नए अध्यक्ष की तलाश तेज कर दी है। इस पद के लिए सरकार के पास राज्य में ज्यादा विकल्प नहीं है। नए अध्यक्ष की नियुक्ति का फाइल CM सचिवालय तक पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि ब्यूरोक्रेट या किसी शिक्षाविद को मौका मिला सकता है। या फिर सरकार थोड़े समय के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है। PSC में अब तक 4 बार कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है।


















