छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भूपेश सरकार ने दिया गणेशचतुर्थी का तोहफा , मानदेय में की भारी वृद्धि
रायपुर , 20-09-2023 11:20:20 PM
रायपुर 20 सितंबर 2023 - स्कूलों में काम कर रहे अंशकालीन सफाई कर्मियों और मध्याह्यान भोजन तैयार करने वाले रसोईयों का मानदेय राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। हालांकि इसकी घोषणा पहले ही कर दी गयी थी, लेकिन अब इस बाबत औपचारिक रूप से स्कूल शिक्षा विबाग ने आदेश जारी कर दिया है।
मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक मानदेय में 500 रुपये की वृद्धि की गई है जो अब लागू हो गया है।


















