ड्यूटी खत्म कर घर जा रही महिला आरक्षक हुई छेड़खानी का शिकार , मनचलों ने किया अश्लील इशारे
उत्तर प्रदेश , 20-09-2023 11:04:27 PM
हापुड़ 20 सितंबर 2023 - यूपी में लगातार मनचलों पर एक्शन हो रहा है. लेकिन कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला हापुड़ का है, जहां बाइक सवार दो मनचलों को पुलिस ने जेल भेजा है. इन मनचलों ने महिला कॉन्स्टेबल को देखकर अश्लील इशारे किए थे. जिसके बाद महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड के अंबेडकर तिराहे का है. यहां महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी खत्म कर स्कूटी से घर की ओर जा रही थी. तभी बाइक से आए दो मनचलों ने उससे छेड़खानी की और अश्लील इशारे किए. जब कॉन्स्टेबल ने अपनी स्कूटी रोकी तो मनचले बाइक भगाकर मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गए. महिला कॉन्स्टेबल ने फौरन इसकी सूचना कोतवाली में दी तो पुलिस हरकत में आ गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों अखिल और प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


















