देवर ने भाभी के साथ बनाना चाहा शारीरिक संबंध , इंकार करने पर अपनी भाभी को बना दिया कॉलगर्ल
उत्तर प्रदेश , 20-09-2023 6:35:38 PM
शाहजहांपुर 20 सितंबर 2023 - शाहजहांपुर में एक महिला की दर्दनाक कहानी सामने आई है. महिला का आरोप है कि उसका पति विदेश में है. वहीं ससुराल वाले उसे घर में नहीं घुसने दे रहे. देवर ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. विरोध किया तो कॉलगर्ल बताकर उसका मोबाइल नंबर वायरल कर दिया. फिलहाल ससुराल वाले घर में ताला डालकर फरार हैं. पीड़ित महिला ससुराल के गेट पर धरने पर बैठ गई।
जानकारी के अनुसार, हरदोई के बेनीगंज की रहने वाली महिला की शादी जनवरी 2019 में शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद जई में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. शादी के एक महीने के बाद महिला का पति ओमान में नौकरी करने चला गया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसका शोषण करना शुरू कर दिया. उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
महिला का आरोप है कि उसका देवर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है. जब उसने विरोध किया तो कॉल गर्ल बताकर उसका मोबाइल नंबर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद अनजान लोगों के फोन आने शुरू हो गए. अब परेशान होकर महिला ससुराल के बाहर अपने 3 साल के बेटे के साथ धरने पर बैठ गई है. उसका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तो वह धरने पर बैठी रहेगी।


















