बड़ी खबर - शिक्षा सेवकों और विकास मित्रों का मानदेय हुआ दुगुना , अब मिलेंगे 25 हजार प्रतिमाह
बिहार , 20-09-2023 7:25:53 AM
पटना 20 सितंबर 2023 - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 69,692 शिक्षकों की नयी भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में कार्यरत ‘शिक्षा सेवकों’ और ‘विकास मित्रों’ के मासिक मानदेय बढाए जाने को भी मंजूरी दे दी।
अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत लगभग 30,000 शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज़ सहित) का मासिक मानदेय 11,000 रुपये प्रति माह से बढाकर तत्काल प्रभाव से 22,000 रुपये किये जाने की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत राज्य की विभिन्न पंचायतों में काम करने वाले लगभग 9825 विकास मित्रों का मानदेय एक सितंबर से 13,700 प्रति माह से बढाकर 25,000 रुपये किये जाने को भी मंजूरी दी गई है। अब, उन्हें हर साल पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगी।


















