तोताराम के रिश्तेदार महिला से बन गए थे अवैध संबंध , लेकिन माँ बन रही थी बाधा , तोताराम रची ऐसी शाजिश की,,,
उत्तर प्रदेश , 20-09-2023 7:21:38 AM
फतेहगंज पश्चिमी 20 सितंबर 2023 - पिछले माह पनवड़िया गांव के जंगल में एक महिला का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त शांति देवी के रूप में की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का राजफाश करते हुए आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित का एक महिला रिश्तेदार से अवैध संबंध था। जिसका पता उसकी मां को चल गया था और उन्होंने उसे ऐसा न करने के लिए चेताया था। इस पर उसने मां की हत्या कर दी।
मुबारकपुर उर्फ बगरऊ की गौटिया थाना शाही निवासी शान्ति देवी पत्नी पूरन लाल का शव अगस्त माह में पनवड़िया गांव के जंगल में मिला था। शव की शिनाख्त उनके मृतका के बेटे राजकुमार ने की थी। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर शांति देवी के दूसरे बेटे तोताराम से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ पर तोताराम ने अपनी मां की हत्या की बात कबूल करते हुए घटना का राजफाश किया।
पुलिस के अनुसार, तोताराम का एक रिश्तेदार महिला से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी जब शांति देवी को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर तोताराम ने अवैध संबंधों में बाधक बन रही मां की हत्या के साथ ही चाचा की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से साजिश रचकर मां की हत्या कर दी और हत्या के आरोप में चाचा को फंसाने की तैयारी की। जिससे उनकी जमीन उसके कब्जे में आ जाए।


















