छत्तीसगढ़ - OP चौधरी कलेक्टर की नौकरी छोड़ इसलिए हुए भाजपा में शामिल , मंत्री ने बताई वजह
रायपुर , 20-09-2023 3:46:54 AM
रायपुर 19 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है चुनावी घमासान भी तेज होते जा रहे है। पिछले दिनों चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का नोटो के बंडल के साथ विडियों वायरल हुआ था। इस विडियों को पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओ.पी.चैधरी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला था। ओ.पी.चौधरी के ट्वीट के बाद पहले तो CM भूपेश बघेल ने रामकुमार यादव का बचाव करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया था। इसके बाद आज आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी और OPचौधरी पर जमकर हमला बोला।
कवासी लखमा ने कहा कि चंद्रपुर से गरीब राजकुमार यादव विधायक बन गए, तो इनको दर्द हो रहा है। OP चौधरी वहां से टिकट की मांग कर रहे हैं लेकिन उसको टिकट नहीं मिलेगा, वहां से रानी चुनाव लड़ेगी।
कवासी लखमा ने आगे कहा कि गरीब राजकुमार यादव और रानी के बीच चुनाव होगा और यादव निश्चित ही एक बार फिर जीतेंगे। कवासी लखमा ने ओ.पी.चौधरी पर हमला बोलते हुए बोला कि उन्होने बस्तर को लूटा है। जेल जाने वाला था, लेकिन फंसने के डर से उसने बीेजेपी ज्वाइन कर लिया।


















