केंद्र सरकार ने लिया सख्त फैसला , 05 दिनों के भीतर भारत छोड़ने का दिया आदेश , जाने क्या है मामला
नई दिल्ली , 19-09-2023 4:41:36 PM
नई दिल्ली 19 सितंबर 2023 - खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध खराब हो गए हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके तत्काल विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है।
इसके बाद भारत ने भी दिल्ली में कनाडाई उच्चायुक्त को तलब किया। समाचार एजेंसी ANI पर जारी वीडियो के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने भारत में कनाडाई उच्चायुक्त कैमरून मैके को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय मुख्यालय तलब किया। वीडियो में विदेश मंत्रालय से रवाना होते हुए कैमरून को देखा जा सकता है। इसके साथ ही राजदूत को पांच दिन में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।


















