चक्रव्यूह में फंसे कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव , भाजपा ने किया और कई VIDEO होने का दावा
रायपुर , 19-09-2023 8:09:46 AM
रायपुर 18 सितंबर 2023 - विधायक राम कुमार यादव के नोटों के बंडल के साथ वायरल VIDEO पर सियासी बवाल मच गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले में आमने सामने है। एक ओर से जहां राम कुमार यादव ने विक्टिम कार्ड खेलकर पूरे मामले से खुद को किनारा करने की कोशिश की है, तो वहीं भाजपा कांग्रेस की तरफ से इस मामले में अलग-अलग बयान आ रहे हैं।
कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो और भाजपा के आरोपों पर CM भूपेश बघेल ने कहा कि किसी ने आरोप लगाया है क्या, कि पैसा उन्हें किसी ने दिया है, या कोई ले रहा है। विधायक बैठे है किसी के घर में, ना कोई दावा कर रहा है देने और लेने का। ओपी चौधरी ने SECL का वीडियो डाला था। अब भी बढ़ चढ़कर ट्वीट कर रहे है।
कांग्रेस विधायक राम कुमार के वायरल VIDEO पर पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जनता की सेवा में नहीं पैसा कमाने में लगे हैं। ये एक वीडियो है अभी ऐसे बहुत सारे वीडियो है और भी हैं।
वही कांग्रेस विधायक के वीडियो पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी ने विधायक के चरित्र की हत्या का प्रयास किया हैं। बीजेपी का चरित्र ही भ्रम और झूठ फैलाना है। जिस वीडियो को वायरल किया जा रहा है उसमें विधायक पैसों को छू नही रहे हैं। विधायक ने खुद इस पूरे मामले में जांच की बात कही है। बीजेपी को ये बर्दाश्त नही हो रहा है कि गरीब का बेटा विधायक कैसे बन गया।


















