बड़ी खबर - महिला आरक्षण बिल को मिली मंजूरी , मोदी कैबिनेट में लगी प्रस्ताव पर मुहर
नई दिल्ली , 19-09-2023 4:30:22 AM
नई दिल्ली 18 सितंबर 2023 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में जारी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। हालांकि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई और क्या फैसले लिए गए यह सामने नहीं आ पाया है। वही एक फैसले के बारे में बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लेकर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे और सांसद उनके साथ पीछे चलेंगे। इस तरह यह तय हो गया है कि कल से संसद के विशेष सत्र की कार्रवाई नए भवन में संचालित होगी। मोदी कैबिनेट ने आज एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।
संसद के विशेष सत्र के बीच कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने आखिरकार इस बिल को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा।


















