मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में भरी सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने दबोची मंत्री की गर्दन , फिर हुआ यह
बिहार , 19-09-2023 1:14:09 AM
पटना 18 सितंबर 2023 - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन चर्चा में रहते हैं. उनके कई बयान और उनसे जुड़े वाकये सामने आते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने मीडिया के सामने अपने ही एक मंत्री की गर्दन पकड़ ली और आगे की ओर धकेलते हुए मंत्री के सिर को एक पत्रकार के माथे से टकरा देते हैं. हालांकि यह उन्होंने बहुत ही फनी अंदाज में किया है और इसे देखकर वहां मौजूद लोग हंसने लगे।
दरअसल, यह पूरा वाकया पटना में उस समय हुआ जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शामिल होने एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने उनके जवाब दिए. इसी बीच उनकी नजर एक पत्रकार पर पड़ी, जो टीका लगाए हुए था. नीतीश तपाक के बोल पड़े कि उनके यहां बीच एक ऐसा ही आदमी है जो तिलक लगाता है. फिर नीतीश ने पीछे पलट कर अपने एक मंत्री को ढूंढ़ना शुरू कर दिया।
नीतीश कुमार ने इसके बाद मंत्री अशोक चौधरी को तिलक लगाएं हुए थे उनकी गर्दन पकड़ ली और उनको पत्रकार के आगे कर दिया. अशोक चौधरी के गर्दन पकडे़ जाने से वो थोड़ा हिचक जरूर रहे थे लेकिन नीतीश कुमार ने एक बार फिर जोर से गर्दन पकड़ा और पत्रकार के माथे तक अशोक चौधरी को पहुंचा दिया. इसके बाद पत्रकार और अशोक चौधरी आपस में माथे को टकराया. इस दौरान नीतीश हलके-फुल्के अंदाज में दिखे. उनके इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।


















