छत्तीसगढ़ - नशे में धुत्त बाईक सवारों ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर , हादसे में एक कि मौके पर ही मौत
सरगुजा , 18-09-2023 10:21:50 PM
अंबिकापुर 18 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर कई लोगों की जान ले चुका है। प्रदेश में कई जिलों में डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत अभियान चलाकर नशे में गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके लोग कंट्रोल में नहीं आ रहे हैं।
अब अंबिकापुर - बिलासपुर नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर से जा टकराए। हादसे में एक की मौत हो चुकी है। वहीं एक की हालत गंभीर है घटना लखनपुर थाना क्षेत्र की है।
बाइक सवार दोनों युवक नशे में धुत होकर बाइक चला रहे थे। इस दौरान लखनपुर से अंबिकापुर की ओर आ रही ट्रैक्टर से टकरा गए ट्रैक्टर का पहिया एक युवक के सर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रही भाजपा नेताओं ने दुर्घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।



















