अचानक फटी धरती और दफन हो गई तीन जिंदगी , 18 घंटे के बाद भी शव का नही चल सका पता
झारखंड , 2023-09-18 14:24:45
धनबाद 18 सितंबर 2023 - झारखंड के धनबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां कोकिंग कोल लिमिटेड ( BCCL) के खान क्षेत्र में जमीन धंस गई और तीन महिलाएं जिंदा दफन हो गईं. घटना धनबाद जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर कुसुंडा कोलियरी क्षेत्र में हुई है. तीनों महिलाओं के नाम मनवा देवी , परला देवी और ठंडी देवी हैं।
तीनों का परिवार धोबी कुल्ही की झुग्गियों में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जमीन धंसा तो पहले गड्ढे में एक महिला उसमें गिरी, लेकिन उसके साथ आ रहीं दोनों महिलाएं उसे बचाने गईं, तो वे भी गड्ढे में गिर गईं. गड्ढा लगभग 30 फिट गहरा था।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर BCCL की एक बचाव टीम पहुंचीं. बचाव टीम ने मलबे की खुदाई कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाओं का अब भी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल मचाया।
यहां के लोग बताते हैं कि इस क्षेत्र में जमीन धंसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी लगभग 13 महीने पहले ऐसी ही एक घटना हुई थी. BCCL के कुसुंडा कोलियरी के प्रोजेक्ट अफसर बी.के. झा के मुताबिक, भू-धंसाव की वजह कोलियरी के अंदर पानी रिसाव है. इस वजह से जमीन धंसी और गड्ढा हो गया।