स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिस , मसाज क़े बहाने करते थे गंदा काम , दो युवक और एक युवती गिरफ्तार
मध्य प्रदेश , 18-09-2023 4:18:10 AM
दमोह 17 सितंबर 2023 - कोतवाली थाना के स्टेशन चौराहे के समीप संचालित एक स्पा सेंटर में बाल कल्याण समिति के सदस्यों के साथ पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई करते हुए वहां से एक नाबालिग सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि इस स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं और इस दौरान कुछ नाबालिगों को भी स्पा सेंटर की आड़ में ब्लैकमेल किया जा रहा था। ऐसे में परेशान एक नाबालिग ने इसकी शिकायत बाल कल्याण समिति से की, जिसके बाद पुलिस के साथ या सख्त कार्रवाई की गई।
पुलिस को मिली सूचना के उपरांत नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं महिला सेल की प्रभारी गरिमा मिश्रा, बाल कल्याण समिति के सदस्य के साथ स्पा सेंटर पहुंचे तो देखा कि वहां पर अनेक ऐसी संदिग्ध गतिविधियां प्रतीत हुई जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि यहां पर अवैध गतिविधियां संचालित की जाती हैं। वही इस दौरान एक अन्य नाबालिग भी वहां पाया गया इस पर संचालक सहित वहां मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने सभी को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। वही प्रारंभिक जांच में नाबालिगों को ब्लैकमेल किए जाने सहित अन्य गड़बड़ियों भी सामने आई हैं।


















