छत्तीसगढ़ - भाजपा ने आम लोगों के लिए जारी किया मोबाइल नंबर , जानिए क्या है मामला
रायपुर , 18-09-2023 4:03:30 AM
रायपुर 17 सितंबर 2023 - भाजपा ने आम लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर 9589656500 जारी किया है। पार्टी ने आम लोगों से इस नंबर पर कॉल करके सुझाव देने की अपील की है। साथ ही पार्टी ने एक ई-मेल आईडी cgbjpmannkebaat2023@gmail.com भी जारी की है। पार्टी ने इस मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर लोगों से अपने घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगा है।
बता दें कि इस बार भाजपा अपना घोषणा पत्र तैयार करने के लिए सीधे आम लोगों के बीच पहुंच रही है। पार्टी की घोषणा पत्र समिति के संयोजक बनाए गए दुर्ग सांसद विजय बघेल प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं। बघेल दो दिन पहले वे मनेंद्रगढ़ व मरवाही पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा कर पार्टी के घोषणा पत्र के लिए सुझाव लिया। इसके साथ ही पार्टी ने अब मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी कर दिया है।


















