कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव के मामले में CM भूपेश बघेल ने दिया बयान , नोट की गाड़ियों को लेकर कही यह बात
रायपुर , 18-09-2023 1:32:00 AM
रायपुर 17 सितंबर 2023 - चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के नोटों की गड्डियों के साथ वायरल वीडियो और भाजपा नेता ओपी चौधरी के आरोपों पर सीएम बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल किया कि क्या किसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसा दिया है, या कोई ले रहा है।
किसी के घर में बैठे हैं, ना कोई दावा कर रहा है देने का या लेने का। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर लौटे. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में भाजपा नेता ओपी चौधरी पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उन्होंने SECL का वीडियो डाला था, अब भी बढ़-चढ़कर ट्वीट कर रहे हैं।
बता दे कि रविवार सुबह से ही शोशल मीडिया में चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव का नोटो की गड्डियों के साथ वाला वीडियो वायरल हो रहा है इस मामले में जँहा भाजपा आक्रामक होकर सरकार से सवाल कर रहा है वही राम कुमार यादव खुद को गरीब और गाय , भैंस चराने वाला विधायक बताते हुए इसे शाजिश बता रहे है।


















