छत्तीसगढ़ - कांग्रेस की टिकट के लिए मौजूदा विधायक का विरोध करना पड़ा भारी , एक साल के लिए हुए निष्कासित
रायपुर , 18-09-2023 12:34:39 AM
रायपुर 17 सितंबर 2023 - विधानसभा टिकिट के दावेदार कांग्रेस नेता सौरव निर्वांनी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने एक साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, सौरव निर्वाणी बेमेतरा से टिकिट के लिए 80-85 समर्थकों को लेकर दीपक बैज के पास चले गए थे।
वहां काफी हंगामा हुआ। विधायक आशीष छाबड़ा की तीखी शिकायत पर PCC चीफ दीपक बैज ने आपत्ति जताई। बोले, पार्टी विधायक के खिलाफ अनर्गल बातें न करें। इस पर बवाल हो गया। इसके बाद PCC ने कार्यवाही करते हुए सौरव निर्वाणी की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से एक साल के लिए निष्कासित कर दिया।
देखे निष्कासन आदेश...


















