पेट्रोल पम्प के पास बड़ा सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से बाईक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत
मध्य प्रदेश , 18-09-2023 12:12:59 AM
शहडोल 17 सितंबर 2023 - अमलाई में रविवार की दोपहर हाईवे में बटुरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक और बाईक में टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों और एक अधेड़ की मौत हो गई है। टक्कर इतना जबरजस्त था कि तीनों की जान घटनास्थल पर ही चली गई। मृतकों में गनेस सिंह पुत्र गुलाब सिंह पाव (20) , गंगाराम गंगू पुत्र नंदलाल पाव (50) , काेमल पाव पुत्र रतना पाव (22) शामिल हैं। तीनो बटुरा गांव के रहने वाले थे।
तीनों अपने गांव बटुरा से पेट्रोल भरवाने जा रहे थे,तभी अनूपपुर की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़त हो गई है। थाना प्रभारी अमलाई ने बताया कि एक ही बाईक मे तीनों सवार होकर बिना हेलमेट के लगाए जा रहे थे उसी समय सामने से ट्रक ट्रैंकर आया जिससे भिड़ंत हो गई है। ट्रक जब्त कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुढ़ार हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।


















