जांजगीर चाम्पा - रिश्वतखोर पटवारी शोभनाथ पांडे सस्पेंड , VIDEO वायरल होने के बाद कलेक्टर ने की कार्यवाही
जांजगीर चाम्पा , 17-09-2023 7:38:54 PM
जांजगीर चाम्पा 17 सितम्बर 2023 - तहसील अकलतरा के शोभनाथ पांडे पटवारी प.ह.नं. 16 रा.नि.मं. अकलतरा के द्वारा किसानो एवं ग्रामीणो से अशोभनीय व्यवहार करते हुए एवं उनसे पर्ची एवं प्रत्येक कार्य के लिए राशि की मांग करने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एसडीएम अकलतरा द्वारा सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के उपनियम (1) के तहत शोभनाथ पांडे पटवारी प.ह.नं. 16 रा.नि.मं. अकलतरा तहसील अकलतरा को तत्काल निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में निलंबित कर्मचारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय अकलतरा नियत किया गया है।
बता दे कि पटवारी शोभनाथ पांडेय का किसान से 05 हजार की रिश्वत मांगते और दुर्ब्यावहार करते वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था जिसके बाद राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने रविवार को रिश्वतखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है।


















