छत्तीसगढ़ - सरकारी स्कूल में फैला करंट , 05 छात्र और 01 शिक्षक झुलसे , सभी का ईलाज जारी
सरगुजा , 14-09-2023 1:36:31 AM
अंबिकापुर 13 सितंबर 2023 - अंबिकापुर के रिखीमुड़ा सरकारी स्कूल में 5 छात्र और एक शिक्षक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में शिक्षक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बच्चों की हालत ठीक होने की वजह से सभी को घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रिखीमुड़ा प्राइमरी स्कूल में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए मीटर की तार में करंट दौड़ गया। जिससे पांच छात्र करंट की चपेट में आ गए। बच्चों को बचाने आई टीचर भी करंट की चपेट में आ गई। गंभीर हालत में टीचर को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों में काफी नाराजगी दिखाई दी है। परिजनों का कहना है कि वे अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं। ऐसे हादसे के बाद वे स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं। करंट की चपेट में आने से बच्चों का हाथ जल गया है। इतना होने के बाद भी परिजनों तक तुरंत सूचना नहीं पहुंचने से परिजन बेहद नाराज हैं।



















