छत्तीसगढ़ में आया सियासी भूकंप , कांग्रेस विधायक फंसे स्टिंग ऑपरेशन में , लेनदेन का VIDEO हुआ वायरल
कोरबा , 12-09-2023 1:36:36 AM
कोरबा 11 सितंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अभी दो महीने का वक्त शेष है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक का एक स्टिंग विडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। विडियों में देखा जा सकता है कि तानाखार विधायक मोहिराम केरकेट्टा से एक शख्स काम नही मिलने पर एडवांस में दिये पैसे वापस मांग रहा है।
विडियों में विधायक जी दलील देते नजर आ रहे है कि डीएमएफ मद से 10-10 लाख रूपये के 10 बिल्डिंग की मांग की है, लेकिन साला कर ही नही रहा है, ज्यादा लड़ाई करेंगे तो सीएम के पास शिकायत करेगा। वायरल विडियों की पुष्टि cgwebnews.in नही करता है, लेकिन सोशल मीडिया में 6 मिनट 50 सेकेंड के इस विडियों के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बता दे कि कोरबा जिले के पाली-तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहितराम केरकेट्टा का एक स्टिंग विडियों सामने आया है। विडियों में एक कमरे में विधायक मोहित राम केरकेट्टा कुछ दस्तावेजों में साइन करते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच कमरे में मौजूद एक शख्स स्टिंग कैमरा आन कर विधायक के समक्ष समग्र विकास योजना से काम नही मिलने की शिकायत करते हुए सुना जा सकता है।
स्टिंग विडियों बनाने वाला शख्स ये भी कह रहा है कि ….“काम के लिए मैने साढ़े चार पहले ही दे दिया है, लेकिन आज 2 साल बाद भी काम नही मिल पाया है। आगे वह कहता है कि समूह वाले नही मान रहे है…वो रोज मेरे घर आकर बैठ जाते है।
इसलिए अब काम नही करना है आप मेरा पैसा ही वापस कर दिजिये”।
इस बातचीत में विधायक मोहित केरकेट्टा ये दलिल देते हुए सूने जा सकते है कि “DMF से 10-10 लाख रूपये की 15 बिल्डिंग मांगे है….लेकिन @#$% नही कर रहा है ज्यादा लड़ाई करेंगे तो CM के पास शिकायत करेगा”।
- इस खबर को cgwebnews.in ने संपादित नही किया है इस खबर की फीड nwnews24 से ली गई है -


















