NH में छत्तीसगढ़ ढाबा के पास बड़ा सड़क हादसा , भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष सहित दो की मौत
सरगुजा , 11-09-2023 6:48:15 PM
अंबिकापुर 11 सितंबर 2023 - बिश्रामपुर सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार रात बाईक के अनियंत्रित होकर गिर जाने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक सूरजपुर जिला अंतर्गत विश्रामपुर के निवासी थे दोनो युवाओं की अचानक मौत की खबर से नगर में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार विश्रामपुर के शिवनंदनपुर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष गगनदीप बग्गा 25 वर्ष अपने साथी गौरव राय 24 वर्ष के साथ सोमवार रात बाईक में विश्रामपुर से सूरजपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान छत्तीसगढ़ ढाबा के पास उनकी बाईक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। तेज गति से गिरने के कारण दोनों को सिर में गंभीर चोटे लगी।
आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को पहचाना और तत्काल उन्हें बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इन दोनों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी अस्पताल पहुंचे। दोनों अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे।
पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। बता दें कि गगन बग्गा की चार माह पूर्व शादी हुई थी। उनके पिता की मौत हो चुकी है और परिवार की जिम्मेदारी गगन बग्गा के ऊपर थी। इन दोनों की अचानक मौत से दोनों परिवारों में आफत टूट पड़ी है।



















