पति ने पत्नी के प्रायवेट पार्ट में डाला मिर्च पावडर और फेविकॉल , वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
देश , 10-09-2023 10:34:28 PM
पाली 10 सितंबर 2023 - राजस्थान के पाली में एक ऐसे हैवान पति का ऐसा कारनामा सामने आया है जो किसी का भी दिल दहला दे. चरित्र पर संदेह होने पर पति ने पत्नी को बहुत ही हैवानियत भरी यातना दी. प्रताड़ना की इस कहानी को जानने के बाद किसी का भी सिर शर्म से झुक जाए।
मामला पाली जिले के बाली का है. पीड़िता के मुताबिक उसका पति उसके चरित्र पर संदेह करता था. पति का आरोप था कि उसकी पत्नी के दूसरे मर्दों से शारीरिक संबंध हैं. इसी शक की वजह से वह अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था. शारीरिक प्रताड़ना भी देता था।
एक दिन हद हो गई. पति ने पत्नी के चरित्र का इम्तहान लेने की ठानी. उसने तेल उबाला, उसमें एक सिक्का डाला और कहा कि इस गर्म तेल में हाथ डालकर सिक्का निकालो. सच्ची हुई तो हाथ नहीं जलेगा. पत्नी ने ऐसा करने से मना कर दिया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर खौलते तेल में डाल दिया. इससे उसका हाथ जल गया.
रिपोर्ट में तो यह भी बताया गया है कि हैवान पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को भी जलाने की कोशिश की. यहां तक कि उसने मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया. इतने पर भी उसकी हैवानियत कम नहीं हुई. पति ने उसके प्राइवेट पार्ट के ऊपर फेविकोल तक डाल दिया।
पत्नी दर्द से चिल्लाती रही लेकिन पति को फिर भी दया नहीं आई. परिवार के सदस्यों ने भी कोई मदद नहीं की. एक दिन प्रताड़ना से तंग आकर वह ससुराल से भागकर मायके आ गई. मायके में परिवार के सदस्यों को पूरी जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया।


















