55 साल की उम्र में उछाल मारी जवानी , जोश में आ कर बुजुर्ग ने किया ऐसा कांड की हो गया कंगाल
बिहार , 09-09-2023 6:38:17 AM
पटना 09 सितंबर 2023 - बिहार की राजधानी पटना से बड़ा रंगीन मामला सामने आया है। यहां एक 55 साल के अधेड़ की अय्याशी जाग गई। बुजुर्ग अकेला था, किसी से अपनी दिल की बात कहना चाहता था और किसी के साथ अपनी रंगीन शाम को गुजारने के कोशिश कर रहा था। अचानक उनके मन में ख्याल आया।
उन्होंने गूगल में जाकर बस इतना टाइप कर दिया कि ‘ऑनलाइन कॉलगर्ल नंबर इन पटना, उसके सामने कई सारे नंबरों एक लिस्ट आई, और वो एक कर के सभी नंबरों पर बात कर के बुजुर्ग ने एक महिला को बुला कर उसके साथ कुछ करने की सोचा।
महिला ने बुजुर्ग को एक होटल में बुलाया वहां बुजुर्ग काफी देर तक बैठे रहे और मैडम का इंतजार करते रहे। कॉलगर्ल उपलब्ध कराने वाले शख्स ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि मैडम दूसरे कमरे में हैं आपके लिए आई हैं और तैयार हो रही हैं। बस आपको थोड़ी देर और इंतजार करना होगा। आप बिल्कुल रिलैक्स रहिये। बहुत जल्द मैडम आपके पास होंगी।
काफी देर इंतजार करने के बाद मैडम तो आईं ही नहीं और कालगर्ल उपलब्ध कराने वाले शख्स नें बुजुर्ग के खाते से पांच लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये बदनामी के डर से बुजुर्ग ने कुछ बोला नहीं उन्होंने मैडम के चक्कर में पांच लाख रुपये गंवा दिये। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।


















