चाची के प्यार में पागल हुआ भतीजा , मतलबी चाची ने अपने जिस्म की लालच देकर भतीजे से कराया यह काम
उत्तर प्रदेश , 01-09-2023 11:10:06 PM
कन्नौज 01 सितंबर 2023 - सब्जी बेचकर घर लौट रहे सब्जी विक्रेता की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि गोली लगनी से हुई थी। उसकी सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई थी। पत्नी ने प्रेमी को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसके हाथों से गोली मारकर सब्जी विक्रेता की हत्या कराई थी। पत्नी की गढ़ी कहानी पर भरोसा कर सड़क हादसा मानकर चल रही पुलिस भी तब चौंक गई, जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब्जी विक्रेता की मौत गोली लगने की बात सामने आई। तब नए सिरे से जांच कर पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइन सभागार में इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मामला तीन दिन पहले का है। रविवार देर शाम मैनपुरी जनपद के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मलिकपुर गांव निवासी हशमुद्दीन (40) साइकिल से खड़िनी से सब्जी बेचकर गांव जा रहा था। सरैया व कुशलपुर गांव के पास उसका शव पड़ा मिलने पर पत्नी शहनाज बेगम ने विशुनगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को सड़क दुर्घटना में पति की मौत होने की बात बताई।
पुलिस ने सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हशमुद्दीन की गोली मारकर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पत्नी को संदिग्ध मानते हुए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती के चलते पति की गोली मारकर हत्या कराने की बात स्वीकार कर ली। उसके बाद पुलिस ने शहनाज के पारिवारिक भतीजे इरफान को हिरासत में ले लिया।
पुलिस हिरासत में इरफान ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग चाची शहनाज बेगम के साथ एक साल से चल रहा था। चाचा हशमुद्दीन इसका विरोध कर रहे थे। चाची शहनाज के कहने पर ही इरफान ने तमंचे से हशमुद्दीन की दो गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से चला गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पत्नी व प्रेमी को जेल भेज दिया।


















