कलयुगी माँ अपनी शादीशुदा बेटी से कराना चाहती थी देह ब्यापार , विवाहिता पँहुची पुलिस के पास
उत्तर प्रदेश , 01-09-2023 6:36:01 AM
शाहजहांपुर 01 सितंबर 2023 - मायके में रह रही एक महिला ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगया है. खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि मां उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहती है और ससुराल नहीं भेज रही है महिला ने शिकायत में लिखा है कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व जनपद पीलीभीत के एक गांव में हुई है. शादी के बाद वह ससुराल गई थी. उसकी मां कुछ दिन बाद उसे मायके ले आई और अब ससुराल नहीं भेज रही है. उसके पति जब भी विदा कराने आते हैं तो उसकी मां 50 हजार रुपए मांगने लगती हैं।
पति के मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाती हैं. बेटी का आरोप है कि मां उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहती है, जबकि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है जाँच के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा की आरोप में कितनी सच्चाई है।


















