चाकू की नोक पर नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार , मोबाइल लोकेशन पर हुआ ट्रेस ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-08-2020 9:03:21 PM
मुलमुला 29 अगस्त 2020 - मुलमुला थाना क्षेत्र के कोनारगढ़ में नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन पर पुलिस ने पकड़ा
जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोनारगढ़ में मंगलवार की रात एक युवक ने नाबालिक लड़की का घर से अपहरण कर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था | घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे मुलमुला पुलिस ने मोबाईल लोकेशन के आधार पर बिलासपुर के लाल खदान से गिरफ्तार किया है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की गांव के ही छोटू उर्फ गौरी शंकर कश्यप रात्री में घर कमरा अंदर घुसकर मुंह में कपडा बांधकर गले में रूमाल बांधकर जबरदस्ती चाकू दिखाकर बाल खींचते हुए अपने मोटर सायकल में बैठाकर मल्हार रोड तरफ ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी| प्रार्थीया नाबालिग पीडित के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/2020 धारा 450,363,366क,376 भादवि 04 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को हलात से अवगत कराया गया।
थाना प्रभारी उप निरीक्षक के.पी.टडन के हमराह उप निरीक्षक एस. के शर्मा आरक्षक 361,576,479 दिनांक 28.08.2020 को छोटू उर्फ गौरीशंकर पिता जनक कश्यप उम्र 33 वर्ष साकिन कोनारगढ चमरी पारा को मोबाईल लोकेशन के आधार पर लालखदान हनुमान मंदिर के पास से पकड कर पुलिस हिरासत में लेकर सुरक्षार्थ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा छ.ग. लाकर विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड लेने हेतु भेजा गया है।

















