साहब मै सक्ती का शराबी हु मुझे शराब दुकान तक पहुँचने के लिए कोई बेरिकेड्स नही रोक सकता है ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-08-2020 8:45:55 PM
सक्ती 29 अगस्त 2020 - सक्ती में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों के बाद सक्ती के कई वार्डो को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है वही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सक्ती में 24 अगस्त से 30 अगस्त तक पूर्णतः लॉक डाउन का आदेश कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है , लॉक डाउन का मखौल उड़ने में ना तो प्रशासनिक अधिकारी पिछे है और ना तो मदिरा प्रेमी पीछे है , कलेक्टर के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने कन्टेंटमेंट जोन के साथ नगर के सभी 18 वार्डो में बेरिकेटिंग कर आम आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है लेकिन वार्ड क्रमांक 03 में स्थित शासकीय देशी और विदेशी मदिरा दुकानों तक पहुँच मार्ग पर रोक लगाने में नाकामयाब हुए है , बता दे की सक्ती की देशी और विदेशी मदिरा दुकाने वार्ड क्रमांक 03 पर स्थित है जिस तक पहुँच पाने के लिए कुल 15 वार्डो से गुजरना पड़ता है , खैर 15 वार्डो को छोडो मदिरालय तक पहुँचने के लिए कम से कम वार्ड क्रमांक 06 , वार्ड क्रमांक 07 और वार्ड क्रमांक 13 को पार ही करना पड़ेगा और खास बात यह है की वार्ड क्रमांक 13 को छोड़ दे तो वार्ड क्रमांक 06 और 07 में कोरोना संक्रमित मिलाने के बाद इन दोनों वार्डो को कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया है , इसके बावजूद भी लोग ना सिर्फ मदिरालय पहुँच रहे है बल्कि नशे का लुत्फ़ भी उठा रहे है , अब खबर नहीं तश्वीर बोलेगा , मंदिर बंद मस्जिद बंद चर्च बंद लेकिन मदिरालय खुला अब यहाँ जाने वालो को कौन रोक सकेगा , ऐसे में यही कहा जा सकता है की अगर लॉक डाउन करना ही है तो मदिरालय का करो जिससे कानून ब्यवस्था का पालन हो सके ।

















