सड़क हादसे में चाम्पा के पार्षद पुत्र की दर्दनाक मौत , चाम्पा शहर में गम का माहौल ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-08-2020 12:08:13 AM
चांपा 27 अगस्त 2020 - चांपा मे गुरुवार को दोपहर गौरव पथ स्थित विवेकानंद उद्यान के पास वार्ड क्र . 7 के पार्षद गोविंद देवांगन के पुत्र नितिन देवांगन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्र . 7 के पार्षद गोविंद देवांगन के पुत्र नितिन देवांगन ( 33 ) वर्ष का गौरव पथ स्थित विवेकानन्द गार्डन के पास गाड़ी अनियंत्रित होने से गौरव पथ के किनारे बने फुटपाथ के पिलहड़ में लगने के कारण नितिन की गाड़ी पेड़ से टकरा गयी । जिससे उसके सिर के अंदरुनी भाग में गंभीर चोट आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद जब नितिन सड़क किनारे गिरा हुआ था उस समय वहां काफी बारिश हो रही थी , जिसके चलते वहां लोगों का आना जाना भी कम था , अगर मौके पर पहुंचकर उन्हें तत्काल चिकित्सालय ले जाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी । बता दें कि नितिन का शादी पांच साल पाले चाम्पा में ही हुआ था , जिनके दो बच्चे है । नितिन अपने पिता के साथ हटरी बाजार में कपड़े का व्यवसाय करते थे । नितिन की खबर सुनते ही लोग सन्न रह गए जिससे परिवार के साथ साथ पूरे नगर में शोक का माहौल है



















