छत्तीसगढ़ - डेम में डूबने से 13 साल के मासूम की मौत , घर मे पसरा सन्नाटा
धमतरी , 14-08-2023 12:18:34 AM
धमतरी 13 अगस्त 2023 - धमतरी के रूद्री डैम में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चे का नाम उदय लाहोरिया बताया जा रहा है,जो धमतरी के टिकरापारा वार्ड का रहने वाला था। इधर हादसे की सूचना मिलते ही रूद्री पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मृतक उदय अन्य बच्चों के साथ डैम में नहाने पहुँचा था। उसी दौरान वह पानी की गहराई में चले गया,और डूबने से उसकी मौत हो गयी। इधर बच्चे की मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में मातम पसर गया है।

















