50 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार रंगे हाथ गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही ,,
जशपुर , 2020-08-27 14:46:56
जशपुर 27 अगस्त 2020 - एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक सरकारी अफसर को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह अफसर जशपुर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तहसीलदार को 50 हजार की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तहसीलदार को जमीन नामांतरण के नाम पर पैसे लेते गिरफ्तार किया गया है। ACB की टीम तहसीलदार से पूछताछ कर रही है, उम्मीद है कि पूछताछ में कुछ और खुलासे हो सकते हैं।
तहसीलदार का नाम कमलेश कुमार मिरे हैं, जो जशपुर के ही तहसील कार्यालय में पदस्थ है। मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने 10 डिसमिल जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी थी, लेकिन तहसीलदार नामांतरण के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहा था। इसके लिए तहसीलदार कमलेश मिरे ने 5 लाख रुपये की डिमांड की थी।
जमीन मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। ACB की टीम ने जब शिकायत के आधार पर अपनी तहकीकात की तो, शिकायत सही मिली। इसके बाद एसीबी ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की प्लानिंग की। आज जैसे ही जमीन मालिक ने जशपुर के तहसील कार्यालय में तहसीलदार को 50 हजार रुपये दिये एसीबी की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।