चाम्पा के हसदेव पब्लिक स्कूल के खिलाफ पालको ने खोला मोर्चा , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-08-2020 7:35:43 PM
पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -
जांजगीर चाम्पा 27 अगस्त 2020 - चाम्पा में संचालित हसदेव पब्लिक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया है , पालको का आरोप है की हसदेव पब्लिक स्कूल चाम्पा के द्वारा अभिभावकों से शिक्षण शुल्क वसूलने का दबाव बनाया जा रहा है।
पालको के मुताबिक स्कूल द्वारा कुछ कक्षाओ का ऑनलाइन क्लास मात्र 1 से 2 घंटे तक लिया जाता है जिसकी पूरी - पूरी शिक्षण शुल्क कि मांग की जा रही है , नर्सरी से कक्षा 5 वी तक का ऑनलाइन क्लास नहीं लेने के बावजूद शिक्षण शुल्क कि माँग की जा रही है , शुल्क जमा न करने कि स्थिति में स्कूल प्रबंधन द्वारा विलम्ब शुल्क के साथ जमा करने एवं स्कूल से निकाल देने कि धमकी दिया जा रहा है , अभिभावक गण एवं शाला प्रबंधन के साथ दिनांक 12 अगस्त 2020 को बैठक किया गया था जिसमें अभिभावकगण 50 % शिक्षण शुल्क देने हेतु सहमत हुये थे लेकिन अब प्रबंधक द्वारा शिक्षण शुल्क में किसी भी प्रकार कि छुट देने से साफ मना कर दिया है।
कोविड -19 एवं लॉकडाउन होने के कारण अभिभावकों के रोजगार एवं आय पर विपरीत प्रभाव हुआ है और आर्थिक स्थति कमजोर होने के कारण स्कूल कि पूरी पूरी शुल्क जमा करने में असमर्थ है।
पालको ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है की कक्षा 6 वी से 12 वी तक जब तक शाला प्रारंभ न हो 50 % शिक्षण शुल्क लिया जाय , कक्षा 11-12वी कि ऑनलाइन क्लास अगस्त माह से प्रारंभ होने के कारण शिक्षण शुल्क अगस्त से 50 % लिया जाय , शिक्षण शुल्क में किसी भी प्रकार कि बढ़ोतरी न कि जावे शासन के आदेशानुसार जब भी शाला प्रारंभ होगा उस तिथि से पूरा शिक्षण शुल्क देने हेतु अभिभावकगण सहमत है।



















