जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , जुआ खेलते 07 नामी जुआरी गिरफ्तार , देखे सभी के नाम
सरगुजा , 09-08-2023 7:45:21 AM
अम्बिकापुर 09 अगस्त 2023 - हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 66 हजार 07 सौ रुपये नगद , 07 मोबाइल एवं 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।
दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदर्शनगर का रहने वाला सोनू उर्फ रविशंकर गुप्ता जुआरियों को जुआ खेलने हेतु अपने पुराने सूने मकान की सुविधा उपलब्ध कराता है, जिसके ऐवज में जुआरियों से कमीशन में पैसा लेता है और खुद भी जुआ खेलता है। आज भी जुआरियों को बुलाकर अपने पुराने घर में जुआ खेलवा रहा है।
सुचना पर तत्काल पुलिस टीम ने रविशंकर गुप्ता के मकान की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे सात आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अनिल गुप्ता (50), सुरेश कुमार (32), प्रवीन कुमार (30) सोनू गुप्ता उर्फ रविशंकर गुप्ता (38), कुंवर साय (42), विक्रम सोनी (33) , अशफाक अहमद (54) सभी निवासी सीतापुर का होना बताया।
मौक़े से पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 66700/- रुपये नगद, 7 मोबाइल, एवं 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 185/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।



















